ABOUT
हल्लो दोस्तों. मेरा नाम है मसूद होसैन. वेस्ट बंगाल के बेरहामपुर का रहना वाला हु.
ड्राइंग की दुनिया इस ब्लॉग को क्रिएट करने का मकसद ये है की बच्चो और सारे उम्र के लोगो को ड्राइंग मे हेल्प करना।
जो बच्चे ड्राइंग क्लासेज ज्वाइन नहीं कर पाते पैसो की कमी या फिर अपनी पढाई के प्रेशर के वजह से वो सारे अगर इस ब्लॉग या फिर हमारे यूट्यूब चैनल " ड्राइंग की दुनिया'' को अच्छी तरह फॉलो करते है तो उन्हें किसी व् ड्राइंग क्लासेज को ज्वाइन नहीं करना पड़ेगा, वो सारे बच्चे यही से बिलकुल फ्री मे ड्राइंग लर्न कर के इस फील्ड मे बोहोत आगे तक जा सकते है.
आप सब हमारे यूट्यूब चैनल ' ड्राइंग की दुनिया' या फिर हमारे इस ब्लॉग को फॉलो करते हो तो आपको यहाँ पेै ड्राइंग से रिलेटेड सारे पोस्ट और वीडियोस मिलेंगे जिससे की आप अपने ड्राइंग की स्किल्स को और ज्यादा डेवेलोप कर सकते हो.
मै आप सबको अपने इस ब्लॉग और अपने यूट्यूब चैनल ' ड्राइंग की दुनिया की मदद से आप सबको ड्राइंग एंड पेंटिंग की सारे बेसिक्स आसान से आसान तरीके से सिखाने की कोसिस करूँगा। यहाँ पेै आप ड्राइंग से रिलेटेड सारे डॉब्टस क्लियर कर सकते हो, कही पेै कुच्छ समझ न आये तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है।
आप सब रिक्वेस्ट कर सकते है अपनी पसंद की ड्राइंग या फिर पेंटिंग की वीडियो के लिए।
![]() |
Masud Hossain / Drawing Ki Dunia |
Our Social handel
0 Comments